ज़ूम जैसे वीडियो कॉलिंग एप के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण, एनआईएस पटियाला में कर्नल राज सिंह बिश्नोई ने संस्थान के प्रमुख के प्रयासों के साथ एक निर्धारित ज़ूम वीडियो मीटिंग के लिए देश में कुश्ती से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया है।
टेक डाउन, मोमेंट स्ट्रेक्चर, लोवर स्ट्रेक्चर, टाइम स्ट्रेक्चर (MLT) के साथ ही रीफ्लेक्स तकनीक से संबन्धित जानकारियों के साथ ही ट्रेनिंग, टीचिंग, प्रेक्टिस व कोचिंग के अंतर को स्पष्ट किया जा रहा है।