बीसीसीआई हर आईपीएल मैच से कमाएगा 54 करोड़

सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (19:05 IST)
मुंबई। स्टार इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2018 से 2022 तक 5 साल के प्रसारण अधिकार 1,6347.5 करोड़ रुपए में खरीदे, जो क्रिकेट इतिहास में प्रसारण अधिकारों की सबसे बड़ी डील है जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अगले 5 साल तक हर आईपीएल मैच से लगभग 54 करोड़ रुपए की कमाई होगी। 
 
स्टार की 2.55 अरब डॉलर की यह डील आईपीएल के पिछले साल के प्रसारण अधिकारों के मुकाबले 258 फीसदी अधिक है। इस आंकड़े ने इसे अब तक इतिहास में सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकारों की डील बना दिया है। दुनिया में क्रिकेट के बड़े करारों के आंकड़ों को देखा जाए तो स्टार ने सबको पीछे छोड़ दिया है।
 
इंग्लिश क्रिकेट के लिए 28.7 करोड़ डॉलर, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए 10 करोड़ डॉलर, भारतीय क्रिकेट के लिए 12.5 करोड़ डॉलर और बिग बैश लीग के लिए 2 करोड़ डॉलर के करार हुए थे, जबकि आईपीएल के लिए 50.8 करोड़ डॉलर का करार हुआ है। 
 
आईपीएल प्रसारण अधिकारों के लिए जो बोली लगी उसमें सोनी ने हालांकि भारतीय बाजार के लिए 11,050 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, जो स्टार की बोली से 78 करोड़ डॉलर अधिक थी। लेकिन स्टार ने सभी वर्गों और बाजार को लेकर अपनी ओवरऑल बोली की वजह से यह करार जीत लिया।
 
आईपीएल के डिजिटल राइट के लिए फेसबुक ने 3,900 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, जो सबसे अधिक थी। दूसरे नंबर पर एयरटेल था जिसने 3,280 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। स्टार की टीवी और डिजिटल अधिकारों की संयुक्त बोली तथा व्यक्तिगत वर्गों में सर्वाधिक बोलियों में कुल राशि में ही 537 करोड़ रुपए का फर्क था।
 
बीसीसीआई को आईपीएल के प्रसारण अधिकार बेचने से अगले 5 वर्षों में हर आईपीएल मैच से 84 लाख 70 हजार डॉलर (लगभग 54 करोड़ 25 लाख रुपए) की कमाई होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी