32 वर्षीय बीसीसीआई सचिव जय शाह बने एशियाई क्रिकेट परिषद के सबसे युवा अध्यक्ष

शनिवार, 30 जनवरी 2021 (20:10 IST)
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को शनिवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह पद बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के नजमुल हसन के पास था।32 वर्षीय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं।

 
एसीसी ने शनिवार को ट्वीट में कहा, ''एसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह को एसीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शाह इस पद पर नियुक्त किए जाने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। हम एशिया में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनके ऊर्जावान और गतिशील नेतृत्व में काम करने की आशा करते हैं। ''


जय शाह ने एजीएम को सम्बोधित करते हुए कहा, “मैं इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और बीसीसीआई में अपने सहयोगियों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस पद के लिए नामित किया और योग्य समझा। हम एशियाई क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मिलजुल कर काम करेंगे। कोरोना ने हमारे सामने चुनौतियां पेश की हैं लेकिन हम मिलकर इन चुनौतियों से पार पा लेंगे। हमें महिला क्रिकेट और आयु वर्ग क्रिकेट को आगे ले जाना है।”

 
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने शाह को बधाई दी है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने शाह को बधाई देते हुए ट्वीट में कहा, '' एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर जय शाह को बधाई। मुझे यकीन है कि आपके नेतृत्व में एसीसी अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचेगा और इसका लाभ पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को मिलेगा। सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं। ''

 
उल्लेखनीय है कि एसीसी एशिया का क्षेत्रीय प्रशासनिक निकाय है और इसमें वर्तमान में 24 सदस्य संघ हैं। हर दो वर्ष में इस निकाय के सभी सदस्यों को बारी-बारी अध्यक्ष चुना जाता है। वर्तमान में शाह के लिए सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप का आयोजन करना होगा, जिसमें पारंपरिक प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के समक्ष होते हैं, हालांकि कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट के 2020 संस्करण को स्थगित कर दिया गया था।

 
इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने शाह को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि अपने कुशल कार्य शैली से जय शाह आने वाले दिनों मे भारतीय क्रिकेट तथा एशियाई देशों के क्रिकेट खेलने वाले देशों को एक नई उर्जा प्रदान कर आसमान की बुलंदी पर ले जाएंगे।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी