अभी एक घरेलू क्रिकेटर सालाना 25 से 30 लाख रुपए कमाता है। यह राशि उनके द्वारा खेले गए मैचों की संख्या से तय होती है। प्रथम श्रेणी में प्रति मैच 35 हजार रुपए फीस दी जाती है। इसमें दैनिक भत्ते शामिल नहीं होते। साथ ही बीसीसीआई मैच के प्रसारण अधिकारों से मिलने वाली राशि का 13 प्रतिशत भुगतान घरेलू क्रिकेटर्स को करता है।