बेंगलुरु। कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरी बेलगावी पैंथर्स की फ्रेंचाइजी शुक्रवार को राज्य क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित करने का फैसला किया। बेलगावी के मालिक अली अश्फाक थारा उन 6 लोगों में शामिल जिन्हें अब तक की जांच के बाद फिक्सिंग तथा भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
केएससीए का बयान बेलारी टस्कर्स और रणजी क्रिकेटरों सीएम गौतम तथा अबरार काजी की गिरफ्तारी के 1 दिन बाद आया है। कर्नाटक रणजी टीम के दोनों क्रिकेटरों को केपीएल फाइनल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। अभी तक इस मामले की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
केएससीए ने कहा कि जिन भी फ्रेंचाइजियों, खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ तथा मैच अधिकारियों को शुरुआती जांच के बाद भ्रष्टाचार में शामिल पाया गया है, उनकी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है तथा उनके दोषी पाए जाने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।