Ben Stokes Century IND vs ENG 4th Test : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इतिहास रचते हुए भारतीय टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में एक शानदार प्रदर्शन किया। स्टोक्स ने न केवल अपनी टीम को 311 रन की विशाल बढ़त दिलाई, बल्कि एक ही टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कमाल का कारनामा भी कर दिखाया। वे ऐसा करने वाले पहले अंग्रेज कप्तान बन गए हैं।
इस मैच में स्टोक्स ने 141 रन की शानदार पारी खेली, जो उनकी टेस्ट क्रिकेट में 14वीं शतकीय पारी थी। यह शतक दो साल के सूखे के बाद आया और उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले दिन की पारी में 669 रन बनाए। शतक और पांच विकेट, उन्हें क्रिकेट के इतिहास में एक विशेष स्थान दिलाता है।
इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया
बेन्स्टोक्स ने अपने प्रदर्शन के साथ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे पांचवे ऐसे कप्तान बने हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इससे पहले यह उपलब्धि पाकिस्तान के इमरान खान, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, डेनिस एटकिंसन और मुश्ताक मोहम्मद जैसे दिग्गजों के नाम थी।
भारत की ओर से जडेजा की शानदार गेंदबाजी
भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से कुछ अच्छे विकेट निकाले। उन्होंने चार विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन स्टोक्स का शतक और इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के सामने वे ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो सके।
बुमराह का 48वें टेस्ट में अजीब रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह के लिए यह टेस्ट कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 48वें टेस्ट मैच में पहली बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए। इस टेस्ट में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कुछ कमजोरियाँ भी दिखाई।
नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ते बेन स्टोक्स
स्टोक्स अब टेस्ट क्रिकेट में 7,000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि जैक्स कैलिस (13,289 रन, 292 विकेट) और गैरी सोबर्स (8,032 रन, 235 विकेट) के नाम थी। बेन स्टोक्स ने 7,000 रन तक पहुंचने में 224 विकेट भी अपने नाम किए हैं।