ENGvsIND इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे वैश्विक क्रिकेट प्रशंसक उनका सोशल मीडिया पर उपहास बना रहे हैँ। दरअसल हार के बाद उन्होंने कहा कि यह पिच उपमहाद्वीप जैसी कब हो गई पता ही नहीं चला। उनके इस बयान पर फैंस ने उनको याद दिलाया कि उन्हीं ने ही ऐसी पिच बनवाई थी।
Only two wickets for Indian spinners in two innings. Quite interesting to call it a sub-continental pitch. https://t.co/76yNClvZa5
You custom ordered that pitch Ben. There isn't a single pitch in sub-continent in last decade (forget pitches in Pakistan) that behaved like the Edgbaston pitch over 5 days. It's an absolute disgrace to talk about pitch and bringing in "sub-continent" into the discussion. https://t.co/BuyKxtADnV
हालांकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेल के हर विभाग में उनकी टीम से बेहतर प्रदर्शन किया तथा तेज गेंदबाज आकाशदीप के अविश्वसनीय कौशल ने मैच में निर्णायक अंतर पैदा किया।
श्रृंखला में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाशदीप ने 10 विकेट लेकर भारत की 336 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत की इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में यह पहली जीत है। पांच मैच की श्रृंखला अब 1-1 से बराबर है और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि आकाश ने कल रात और आज सुबह पिच पर पड़ी दरार का अच्छा इस्तेमाल किया। लगातार कोण बदलने और उसका उपयोग करने की उसकी क्षमता अद्भुत है और फिर भी वह इतना सटीक है। वह उस दरार पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। आज सुबह हैरी ब्रूक जिस गेंद पर आउट हुआ उस पर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता था।
उन्होंने कहा, जब जेमी स्मिथ ने शुरुआत में कुछ रन बनाए, तब मैं दूसरे छोर पर खड़ा था। गेंद एक फुट की दूरी पर थी। आकाश ने जिस तरह से क्रीज पर कोण बदलते हुए भी उस क्षेत्र में गेंद की उससे उसके अविश्वसनीय कौशल का पता चलता है।
स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ड्रॉ में विश्वास नहीं करती लेकिन कप्तान ने कहा कि लक्ष्य पहुंच से बाहर था।
उन्होंने कहा, 300 या इससे अधिक रन से हारना वास्तव में बहुत बड़ा अंतर है। जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो हमें पता था कि हमारे सामने क्या चुनौती है। लेकिन कल रात तीन विकेट और आज सुबह दो क्रिकेट जल्दी खोने से सब कुछ बदल गया।
स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारत ने खेल के हर विभाग में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा, इस सप्ताह उन्होंने एक ऑलराउंड इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया। पिछले सप्ताह हमने ऐसा किया था।