एशिया कप से 19वें ओवर में भुवनेश्वर सामने वाली टीम के लिए कर रहे हैं मैच फिनिश

बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (15:32 IST)
एशिया कप में भारत के सुपर 4 मैचों में हार का अहम कारण बने भुवनेश्वर कुमार का अंतिम ओवर में रन लुटाने का क्रम जारी है।

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में 19 रन देने के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी उसी गलती को दोहराया था। श्रीलंका के खिलाफ 17 रन देने के बाद मैच में औपचारिकता बची थी।

अंतिम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही अपने कमाल के प्रदर्शन से भुवनेश्वर कुमार एशिया कप में सबसे ज्यादा (11) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हों लेकिन हर फैन को पता है कि एशिया कप से बाहर होने में भुवी का एक अहम योगदान था।

अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट जरूर लिये लेकिन टीम को उनसे दबाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन कल भुवनेश्वर ने एक बार फिर 19वें ओवर में 16 रन दे डाले।

19वें ओवर में लगातार महंगे साबित हो रहे भुवनेश्वर कुमार ने कुल 4 ओवरों में 52 रन दिए। उनकी अंतिम ओवर की गेंदबाजी से विशेषज्ञ से लेकर फैंस तक चिंता में है।

Bhuvneshwar kumar and rohit Sharma discussion after 19th over. #INDvsAUS pic.twitter.com/1InKUbzOXr

— Jo Kar (@i_am_gustakh) September 20, 2022

#bhuvneshwarkumar every match in 19th over #INDvsAUS pic.twitter.com/42YkiyOwUF

— Proud Indian (@ProudIND1508) September 20, 2022

Opponents when they see Bhuvi bowling 19th over :#INDvsAUS pic.twitter.com/ZJiE5iep94

— Gk (@ggk____) September 20, 2022

And The Story Continues..

Aren't we nothing without Jasprit Bumrah And Mohammad Shami #Bhuvi#INDvsAUS pic.twitter.com/Bv8oWnK4f2

— अनुज पाठक (@Anuj_Speaks27) September 20, 2022

19th overs from Bhuvi in recently match

Against Pak - 19 runs ( super 6 )
Against SL - 17 runs ( super 6)
Against Aus - 16 runs ( today match ) #IndvsAus pic.twitter.com/2u7jglt2MC

— #BharatJodoYatra (@NayakManojSingh) September 20, 2022
भुवनेश्वर की डेथ ओवरों में गेंदबाजी चिंता का विषय

गावस्कर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन भारत के लिए ‘वास्तविक चिंता’ है।

भुवनेश्वर ने पिछले कुछ मैच में डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए हैं। मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन दिए जिससे आस्ट्रेलिया 209 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा।

गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक ओस थी। हमने क्षेत्ररक्षकों या गेंदबाजों को अपनी उंगलियों को सुखाने के लिए तौलिये का उपयोग करते नहीं देखा। यह कोई बहाना नहीं है। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। उदाहरण के लिए, वहां 19वां ओवर, वह वास्तविक चिंता का विषय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को जब भी गेंद सौंपी जा रही है तो वह हर बार रन लुटा रहा है। उसने पाकिस्तान, श्रीलंका और अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में 18 गेंद में (19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए) 49 रन दिए हैं।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘यह लगभग तीन रन प्रति गेंद हैं। उसके जैसे अनुभव और क्षमता के गेंदबाज के साथ आप उम्मीद करते हैं कि वह उन 18 गेंद में 35 से 36 रन देगा। यह वास्तव में चिंता का विषय है।’’

Saying this again use Bhuvi for only one over in last 5 overs.

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 20, 2022
सिर्फ सुनील गावस्कर ही नहीं इरफान पठान ने भी ट्वीट कर कहा है कि भुवनेश्वर कुमार से अंतिम 5 ओवरों में सिर्फ 1 ओवर करवाना चाहिए। एशिया कप में जैसा हाल हुआ वह देखने के बावजूद रोहित शर्मा ने 19वां ओवर भुवनेश्वर को देकर खराब कप्तानी का भी मुजायरा किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी