मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम के पूर्व कप्तान जार्ज बेली नया चयनकर्ता बनने के करीब हैं, जिन्हें कोच जस्टिन लैंगर और चेयरमैन ट्रेवर होंस के साथ नई चयन समिति के लिए चुना गया है। 37 साल के बेली अब भी सक्रिय क्रिकेटर हैं, जो बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस जबकि शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलते हैं।
उन्होंने 5 टेस्ट, 90 एकदिवसीय और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। 'द सिडनी मार्निंग हेराल्ड' और 'द एज' की रिपोर्ट के मुताबिक बेली राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने वाले पहले सक्रिय क्रिकेटर नहीं हैं। इससे पहले डान ब्रैडमैन और माइकल क्लार्क कप्तान रहते हुए राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता रहे हैं।
आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेली को चयनकर्ता बनाने का फैसला किया है। ऐसा माना जाता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट पर उनकी अच्छी पकड़ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टीमों के प्रमुख बेन ओलिवर ने कहा, इस समिति में शामिल तीनों चयनकर्ता ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के चयन के लिए जिम्मेदार होंगे।