उन्होंने कहा, ‘जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो नेतृत्व ऊपर से होता है और वहां विराट है। उसका मानना है कि अगर उसे खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना है और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। वह फिटनेस पर काफी मेहनत करता है।’
उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अभ्यास की ही बात नहीं है बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी बलिदान देता है। एक दिन आकर मुझसे बोला कि अब वह शाकाहारी हो गया है। अब वह इस तरह के मानदंड बनाता है तो दूसरों को प्रेरणा मिलती ही है।’