कोलकाता। विंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने कहा है कि यह शर्म की बात है कि शीर्ष कैरेबियाई खिलाड़ियों की देश की ओर से खेलने में दिलचस्पी नहीं है। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ियों के बिना भारत आई विंडीज की विश्व टी-20 चैंपियन टीम को रविवार को यहां ईडन गार्डन्स में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
युवा टीम का समर्थन करते हुए 51 साल के हूपर ने कहा कि अगर हमारे सीनियर खिलाड़ी खेलते तो यह भारत के लिए आसान नहीं होता। यह युवा टीम है और उन्हें समय की जरूरत है। इस साल विंडीज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और टीम 8 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है। जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ अमेरिका में हुई पिछली श्रृंखला में टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।