बल्ले से जडेजा, गेंद से चहल , भारत के हुए व्यारे न्यारे
गौर करने वाली बात यह है कि जडेजा बल्ले से अपना काम कर गए थे और उसके बदले जो भारत ने खिलाड़ी खिलाया वह एक स्पिन गेंदबाज था जिसकी अगली पारी में बेहद जरूरत पड़ने वाली थी क्योंकि पिच स्पिन की मदद गार थी। सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि कोहली ने बड़ी ही चालाकी से इस नियम का फायादा उठाया है।