नागपुर। भारत के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए और उनकी टीम सौराष्ट्र गत चैंपियन विदर्भ के खिलाफ लड़खड़ा गई। सौराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं और वह विदर्भ के 312 रनों के स्कोर से 154 रन पीछे है।
कार्नेवार ने फिर उमेश यादव (13) के साथ 9वें विकेट के लिए 25 रन और रजनीश गुरबानी (6) के साथ आखिरी विकेट के लिए 13 रन जोड़े। कार्नेवार 160 गेंदों में 8 चौकों को 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने 54 रन पर 3 विकेट, सकारिया ने 44 रनों पर 2 विकेट और कमलेश मकवाना ने 58 रनों पर 2 विकेट लिए।
हार्विक देसाई 10, विश्वराज जडेजा 18, अर्पित वास्वदा 13 और शेल्डन जैक्सन 9 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय पटेल के साथ प्रेरक मांकड 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। विदर्भ की तरफ से सरवटे ने 55 रनों पर 3 विकेट और वखारे ने 42 रनों पर 2 विकेट लिए।