गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की आवाज हुई मुखर, क्या छोड़ेगें कोलकाता

WD Sports Desk

सोमवार, 27 मई 2024 (15:02 IST)
गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तीन सत्रो में टीम को कप जिता चुके हैं। गौतम गंभीर दो बार कप्तान के तौर पर तो एक बार कोच के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब जिता गए।

कोलकाता की खिताबी जीत के बाद अब भारतीय फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द टी-20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया के कोच बन जाए और भारतीय टीम का भी वैसे ही इंतजार खत्म करें जैसे कोलकाता का किया था। फैंस ने कुछ ऐसे ट्वीट्स किए-

If my man @GautamGambhir is willing, he should be appointed as the head coach of the Indian national cricket team and given full autonomy for a couple of years. He can do wonders.

He has the potential to transform the team into professional sportsmen who play cohesively as a…

— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) May 26, 2024

Gautam Gambhir is a legend & he has proved himself many times....
People misjudge his straight talk, he always speaks fact..

He should be the mentor/head coach of BCCI XI....

— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) May 26, 2024

Should Gautam Gambhir be the coach of the Team India? pic.twitter.com/PR46kU4XrS

— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) May 27, 2024

Gautam Gambhir Mentality

Make him an Indian cricket team head coach . pic.twitter.com/PnGt5njmz6

— Being Political (@BeingPolitical1) May 26, 2024

Gautam Gambhir's CV  pic.twitter.com/rMBgFVRZKT

— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 26, 2024
पिछले दस साल में शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल चुके गंभीर को हर प्रारूप की समझ है। उनके तकनीकी कौशल को नकारा नहीं जा सकता है। केकेआर के कप्तान के तौर पर दो आईपीएल खिताब के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स को पहले दोनों साल में प्लेआफ तक ले जाने का श्रेय उन्हें हासिल है।

कुछ दिनों पहले मीडिया के हवाले से खबरे आई थी कि गौतम गंभीर टीम इंडिया की कोचिंग में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं बोर्ड का रुख भी ठंडा है। लेकिन खिताबी जीत के बाद बोर्ड और गौतम के बीच बात फिर बन सकती है। हालांकि शाहरुख खान तो चाहते हैं कि वह 10 सालों तक कोलकाता की कोचिंग करे। अब देखना होगा कि गौतम गंभीर क्या चुनते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी