कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

WD Sports Desk

रविवार, 26 मई 2024 (23:55 IST)
IPL 2024 में एक एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी पर खिताब जीतकर चेन्नई के चेपॉक में खुशिया मनाई।इस सत्र में  कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीनों बार सनराइजर्स हैदराबाद को हराया।

क्वालिफायर 1 जैसा ही नतीजा आज देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज कुछ भी सही नहीं रहा और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंद और बल्ले से लेकर सब कुछ सही रहा।कोलकाता की टीम ने पहले तो 18.3 ओवरों में हैदराबाद को 113 रनों पर समेट दिया और उसके बाद महज 10.3 यानि कि 63 रनों में यह 113 रन बना लिए।

कोलकाता ने इससे पहले साल 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने कब्जे में की थी और तब कप्तान गौतम गंभीर थे जो अब टीम के कोच हैं।साल 2012 में भी कोलकाता की विजय हुई थी और तब भी गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी उठाई थी।गौतम गंभीर कोलकाता के लिए भाग्यशाली रहे हैं। आज की जीत के बाद गौतम गंभीर की मुस्कुराहट वाली तस्वीर भी सामने आई जब सुनील नारायण ने उनको उठा लिया और दोनों ही हंस रहे थे। सुनील नारायण का भी हंसता हुआ चेहरा शायद ही किसी ने देखा हो। इस कारण दोनों की यह अठखेलियां देखकर ट्विटर पर क्रिकेट फैंस खासे खुश हुए।

Gautam Gambhir and Sunil Narine smiling in the same frame. The rarest of rare events in the history of humankind. pic.twitter.com/Ww7LciQAT5

— Zucker Doctor (@DoctorLFC) May 26, 2024

Sunil Narine lifting Gautam Gambhir. pic.twitter.com/CGHvPA81eN

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024

They've done it again #KKRvSRH #IPLonJioCinema #IPLFinalonJioCinema pic.twitter.com/pfJvWKsQhK

— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2024
देखा जाए तो सुनील नारायण की बल्लेबाजी को सुधारने का श्रेय गौतम गंभीर को ही जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी