क्रिस गेल 300 वनडे खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले क्रिकेटर बनेंगे

Webdunia
शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (18:03 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में उतरने के साथ ही 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
 
गेल इस समय वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रॉयन लारा के 299 वनडे मैचों की बराबरी पर हैं। रविवार को दूसरे वनडे में उतरने के साथ गेल एकदिवसीय इतिहास में 300 मैच खेलने वाले दुनिया के 21वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
 
दूसरे वनडे में गेल के पास लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी रहेगा। लारा ने 299 मैचों में 10,397 रन बनाए हैं जबकि गेल ने 299 मैचों में 10,405 रन बनाए हैं।

गेल को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 9 रनों की जरूरत है। गेल गुरुवार को गयाना में बारिश से रद्द हुए मैच में 31 गेंदों में मात्र 4 रन ही बना पाए।
 
गेल ने इस साल फरवरी में कहा था कि वे विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान अपना फैसला बदलते हुए कहा था कि वे भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेंगे।

गेल भारत के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन वे वनडे सीरीज खेल रहे हैं, जो संभवत: उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख