कोच को हुआ कोरोना तो बांग्लादेश टीम हुई क्वारंटाइन, आयरलैंड के भी 4 खिलाड़ी संक्रमित

शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (17:53 IST)
ढाका:आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र के तहत दो मैचाें की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम को शुक्रवार को फिर से क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बांग्लादेश टीम को क्वारंटीन पूरा होने तक यानी 21 दिसंबर तक किसी भी अभ्यास सत्र में भाग न लेने के लिए कहा है। समझा जाता है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह निर्देश बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच रंगना हेराथ के न्यूजीलैंड में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मद्देनजर दिया गया है।

बांग्लादेश की टेस्ट टीम के आठ अन्य सदस्य, जिनमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल है, पहले से ही आइसोलेशन में हैं, क्योंकि वे मलेशिया से न्यूजीलैंड जाने वाले एक व्यक्ति के निकट संपर्क में आए थे, जो कोरोना संक्रमित था। इस बीच अन्य खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने अपना अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद 16 दिसंबर को पहली बार अभ्यास सत्र में भाग लिया, लेकिन बाद में उन्हें भी अपने अभ्यास सत्र को रोकने के लिए कह दिया गया।

बंगलादेश टीम प्रबंधक नफीस इकबाल ने इस बारे में कहा, “ हमें कल अभ्यास करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन आज हमें न्यूजीलैंड सरकार के आदेशानुसार अपना अभ्यास रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमने अब तक तीन कोरोना टेस्ट कराए हैं और अभी एक और होना बाकी है। अगर क्वारंटीन के नौवें दिन होने वाले टेस्ट में सभी नेगेटिव पाए जाते हैं तो हम क्वारंटीन से रिलीज हो जाएंगे। हेराथ अब ठीक हैं। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। हमारी टीम नियमित रूप से उनसे संपर्क कर रही है और उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही अपने साथ ले लेंगे। ”

उल्लेखनीय है कि इस हलचल के कारण 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच को बदला जा सकता है। इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैचों के अलावा मेहमान बंगलादेश को दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले 28 दिसंबर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एक और दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। पहला टेस्ट टोरंगा के बे ओवल में एक जनवरी से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट नौ जनवरी से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में हाेगा।

आयरलैंड के अमेरिका और वेस्टइंडीज़ दौरे पर कोरोना का साया

आयरलैंड के चार खिलाडी और एक सहायक कोच कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। इससे उनके अमेरिका और कैरेबियन दौरे पर ख़तरा मंडराने लगा है, जहां उन्हें टी20 और वनडे सीरीज़ खेलना था। हालांकि इस बीच आयरिश टीम अमेरिका के मियामी में पहुंच चुकी है और बोर्ड ने कहा है कि दौरा जारी रहेगा।

क्रिकेट आयरलैंड ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दौरे पर रवाना होने से पहले दल के सभी सदस्यों का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें जॉर्ज डॉकरेल और बैरी मक्कार्थी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। इन दोनों खिलाड़ियों को आयरलैंड में ही रोक लिया गया और वे आइसोलेशन में हैं। इन खिलाड़ियों के नज़दीकी संपर्क में होने के कारण क्रेग यंग को भी आयरलैंड में ही रोक लिया गया है। आयरलैंड के सरकारी नियमानुसार 10 दिन का आइसोलेशन पूरा होने और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही ये खिलाड़ी फिर से टीम से जुड़ने के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं।

वहीं टीम के असिस्टेंट कोच गैरी विल्सन को भी फ़ाल्स पॉज़िटिव होने के कारण आयरलैंड में ही रूकना पड़ा। रविवार को निगेटिव टेस्ट रिज़ल्ट आने के बाद ही वह अमेरिका के लिए रवाना हो सकेंगे। दौरे पर गए अन्य खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ़ का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।

वहीं अमेरिका के फ़्लोरिडा में ही टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैरी टेक्टर और गैरेथ डेलानी का भी टीम से जुड़ने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वह कोविड पॉज़िटिव निकले। उन्हें 10 दिन के आइसोलेशन में रखा गया है।
हालांकि क्रिकेट आयरलैंड के निदेशक रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने सीरीज़ पर किसी भी तरह का ख़तरा होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि टीम को मजबूती देने के लिए लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ जॉश लिटिल को अमेरिका बुला लिया गया है।

आयरलैंड को 22 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच अमेरिका के ख़िलाफ़ दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय और तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैरेबियन में 8 जनवरी से 14 जनवरी के बीच तीन वनडे और 17 जनवरी को एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलना है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी