लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज तर्रार शुरुआत की और पावर प्ले में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में और नीदरलैंड ने मार्च 2014 में इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ शुरुआती छह ओवर में 91 रन बनाए थे।
सलामी बल्लेबाज होप ने मेहंदी हसन मेराज के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर 16 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज अर्द्धशतक है। उनसे तेज अर्द्धशतक सिर्फ भारत के युवराज सिंह (12 गेंद) और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (14 गेंद) ही लगा पाए हैं। कीमो पॉल ने 14 गेंद में तीन छक्के के साथ नाबाद 28 रन बनाए और निकोलस पूरन 17 गेंद में 23 रन पर नाबाद रहे। (भाषा)