कप्‍तान धोनी बोले, बल्लेबाजों ने कीं गलतियां...

रविवार, 19 जून 2016 (00:21 IST)
हरारे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को पहले ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दो रन से हार झेलने के बाद कहा कि मैच में बल्लेबाजों ने काफी गलतियां कीं।
           
जिम्बाब्वे ने पहले ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। धोनी ने कहा, "इस मैच में गेंद और बल्ले के बीच की प्रतियोगिता थी। मुझे लगता है कि आखिरी गेंद शानदार थी। हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सके और बल्लेबाजों ने काफी गलतियां कीं।"
           
कप्तान ने युवा खिलाड़ियों के बारे में कहा, "आप घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे होते हैं लेकिन जब आप भारत-ए से भारतीय टीम में आते हैं तो आपको बेहद दबाव का सामना करना पड़ता है। मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों में सीखने की क्षमता है। गेंदबाजी में भी हमें कुछ खास नहीं मिल सका और लेंथ अच्छी नहीं रही।" 
          
इस मैच के लिए धोनी ने अंतिम एकादश में पांच खिलाड़ियों रिषि धवन, मनदीप सिंह, जयदेव उनाद्कट, लोकेश राहुल और युजवेन्द्र चहल को शामिल किया था जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें