चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ में अपने कालम में लिखा कि टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को बचाना है तो खेल का स्तर ऊंचा रखना होगा। भारत को प्रतिभाओं का विशाल पूल, अपार आर्थिक संसाधन और आईपीएल होने से काफी फायदा है। दूसरी टीमें भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का जज्बा भारत से सीख सकती हैं।
चैपल ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं है। भारत के पास हमेशा से अच्छे स्पिनर थे, लेकिन अब बेहतरीन तेज गेंदबाज भी आ गए हैं। हार्दिक पंड्या हरफनमौला की कमी पूरी करते हैं, लिहाजा यह भारतीय आक्रमण किसी भी मैदान पर कहर बरपा सकता है।
उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की खास तौर पर तारीफ करते हुए कहा कि भारत के पास विराट कोहली जैसा कप्तान है, जो मोर्चे से अगुवाई करता है। लगातार अच्छा खेलने की कोहली की ललक से दूसरों को प्रेरणा मिलती है।