इस टूर्नामेंट में इस तेज गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बल्ले से भी भारत ने अच्छा खेल दिखाया था और भारत ने 5वीं बार खिताब जीता था। वेस्टइंडीज में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था। राजवर्धन ने वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से उपयोगी खेल दिखाया था। वे तेज गेंदबाजी करते हैं और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उनकी शिकायत बीसीसीआई को की गई है। हंगारगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।