इस दक्षिण भारतीय भाषा में लिखा गया है ग्लेन मैक्सवेल की शादी का कार्ड, हुआ वायरल

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (13:23 IST)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई दुल्हन के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कस्तूरी शंकर नामक के एक ट्विटर हैंडल ने ग्लेन मैक्सवेल के शादी का कार्ड शेयर किया जो वायरल हो गया।

इस कार्ड की खास बात यह थी कि यह दक्षिण भारतीय भाषा तमिल में लिखा गया है। इस कार्ड में दी गई जानकारी की मानें तो ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन एक साथ विवाह करने जा रहे हैं। संभवत यह विवाह तमिल रीति रिवाजों के साथ ही संपन्न होगा।

GlennMaxwell marrying Vini Raman. Going by the cute traditional Tamil muhurta patrikai, we'd bet there may likely be a TamBram ceremony... Will there be a white gown wedding too?
Congratulations Glenn and Vini ! @Gmaxi_32 pic.twitter.com/uJeSjHM1we

— Kasturi Shankar (@KasthuriShankar) February 12, 2022
क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल एक ऑस्ट्रेलियन है और विनी एक दक्षिण भारतीय तो यह कार्ड काफी वायरल हुआ। इस फोटो ट्वीट पर लोगों ने दोनों ही युगल को बधाई दी।

Feel glad when an Indian goes with foreigner without leaving Indian culture .
Mr. Maxwell - congratulation to be clean bold .

— Awadh Bihari (@Awadhbh26) February 16, 2022

Vini is not a Tam Brahm. The ceremony is chosen because the girl is of mixed Telugu/Tamil background so no common type of wedding between her parents and so the friends chose this style of wedding.

— Sudustara Varchasvi Sanatani (@VaishnavKrish14) February 13, 2022

I have no idea who you are but sharing someone’s wedding invite online is not cool.

— Nemarca (@Nemarca) February 16, 2022

pic.twitter.com/393dJ1yPmv

— Raja (@rajaevershine) February 13, 2022

Congratulations. We wish them all the very best for a happy married life.

— N Ramanathan (@nramanathan1) February 15, 2022
शादी के कारण मैक्सवेल को छोड़ने होंगे आईपीएएल के कुछ मैच और पाक दौरा

स्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अगले महीने वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसके कारण उनका पाकिस्तान दौरे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों से बाहर रहना तय है।

मैक्सवेल ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से कहा कि कार्यक्रम में बदलाव के कारण तिथियों में टकराव होना तय था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा मैक्सवेल को भी रिटेन किया था।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में तीसरे टी20 मैच के बाद कहा, ‘‘शुरू में जब मैंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ तिथियों को लेकर बात की तो दो सप्ताह का अंतर था जिसमें मुझे संभावित रूप से समय मिल जाता। ’’

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘इसलिए जब मैंने तिथियों पर अंतिम फैसला किया तो मैं खुश था कि मुझे किसी श्रृंखला से बाहर नहीं रहना पड़ेगा। इसके बाद पिछले साल जब मैं (क्रिकेट आस्ट्रेलिया की) अनुबंध संबंधी बैठक में आया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला होगी।’’

आईपीएल के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है जबकि आस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का सीमित ओवरों की श्रृंखला का दौरा 29 मार्च से शुरू होगा।मैक्सवेल और उनकी भारतीय मूल की मंगेतर विनी रमन 27 मार्च को परिणय सूत्र में बंधेंगे।

2 साल पहले ही हुई थी सगाई

मैक्सवेल बेंगलुरु में रहने वाली विनी के साथ पिछले 4 साल से डेटिंग कर रहे हैं। विनी पढ़ने के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया में और यहीं पर अपना दिल मैक्सवेल को दे बैंठी। दो साल पहले जब कोरोना वायरस ने खलल नहीं डाला था तब दोनों ने सगाई की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी