बयान के अनुसार, ‘चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन को डॉक्टर मधु थोटापिल्लिनी द्वारा किए गए ट्वीट की जानकारी नहीं थी। उन्हें टीम डॉक्टर के पद से निलंबित कर दिया गया है।’ इसके अनुसार, ‘चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ट्वीट पर खेद है जो प्रबंधन की जानकारी के बिना किया गया और यह दुर्भावनापूर्ण था।’