दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, स्टेन श्रृंखला से बाहर
शनिवार, 6 जनवरी 2018 (23:51 IST)
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को तब करारा झटका लगा जब उसकी तेज गेंदबाजी के अगुआ डेल स्टेन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन एड़ी में चोट के कारण तीन मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए।
स्टेन जब अपना 18वां ओवर कर रहे थे तब वह तीन गेंद करने के बाद दर्द से कराह उठे और फिर पैवेलियन लौट गए।
पता चला है कि उनकी एड़ी में चोट लगी है और वह कम से कम चार से छह सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे। इसका मतलब है कि वह भारत के खिलाफ बाकी दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
स्टेन कंधे के ऑपरेशन के बाद लगभग एक साल तक बाहर रहे थे और इस मैच से ही उन्होंने वापसी की थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित भी किया तथा 51 रन देकर दो विकेट लिए। (भाषा)