वॉर्नर का शतक, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त

बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (20:51 IST)
चटगांव। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की परिस्थितियों के अनुसार खेली गई धीमी, लेकिन उपयोगी शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 377 रन बनाए हैं और उसे 72 रन की बढ़त मिल चुकी है। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए थे। वॉर्नर ने 209 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो टेस्ट मैचों में उनका सबसे धीमा सैकड़ा है लेकिन जब बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे उनकी यह पारी शानदार रही। 
 
उन्होंने 234 गेंदों का सामना करके 123 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल हैं। उन्होंने पीटर हैंडसकांब (82) के साथ तीसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की। कप्तान स्टीवन स्मिथ (58) ने भी अर्धशतक जमाया, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 38 रन की पारी खेली।
 
बारिश के कारण सुबह का खेल नहीं हो पाया। इसके बाद खेल शुरू होने पर वॉर्नर ने अपना शतक पूरा किया। आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और स्पिनर मेहदी हसन ने तीन-तीन विकेट लिए। मेहदी हसन ने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया। बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी