वार्नर के 63 रन पर भारी पड़े रबाडा के तीन विकेट

शनिवार, 10 मार्च 2018 (00:02 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (63) की शानदार बल्लेबाजी के बाद तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के दो ओवर में तीन विकेट के बूते दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को यहां चाय तक ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट पर 170 रन पर निकाल दिए।


टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो पहले सत्र में सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़ें।

लंच से ठीक पहले वर्नेन फिलैंडर ने बैनक्राफ्ट को विकेटकीपर क्विंटन डिकाक के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 38 रन बनाए। लंच के बाद उस्मान ख्वाजा (चार) फिलैंडर के दूसरे शिकार बने, जिनका कैच भी डिकाक ने लपका। इसके कुछ देर बाद युवा गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने वार्नर को चलता किया।

जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन चाय से ठीक पहले रबाडा ने दो ओवर में तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। उन्होंने स्मिथ (25) को पगबाधा कर 44 रन की साझेदारी तोड़ी। अगले ओवर में उन्होंने पहले शॉन मार्श (24) को पगबाधा और फिर मिशेल मार्श (चार) को डिकाक के हाथों कैच कराकर पैवेलियन भेजा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी