ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम का करें सम्मान : सदरलैंड

शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (15:02 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में हुई घटना के बाद अपने खिलाड़ियों से अपने प्रतिद्वंद्वियों के प्रति और अधिक सम्मान दिखाने की बात कही।
 
डेविड वॉर्नर पर दक्षिण अफ्रीकी क्विंटन डिकॉक से हुई बहस के बाद उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वॉर्नर ने कहा था कि डिकॉक ने उनकी पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। इस दौरान नैथन लियोन पर भी दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को रन आउट करने के बाद की गई प्रतिक्रिया के लिए जुर्माना लगाया गया।
 
सदरलैंड ने कहा कि वे खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाए जाने का समर्थन करते हैं और उन्होंने इस तरह के मुश्किल हालात से निपटने के लिए मैच रैफरी जेफ क्रो की तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि सीए ने टीम को ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों से उम्मीद की जाने वाले बर्ताव के स्तर की याद दिलाई। इसमें प्रतिद्वंद्वियों के प्रति सम्मान देना शामिल है और सीए उम्मीद करता है कि खिलाड़ी हर वक्त इसका पालन करें। दुर्भाग्य से किसी भी टीम ने डरबन में इसका पालन नहीं किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम समझती है कि प्रशसंक बेहतर की उम्मीद करते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी