ब्रॉड ने इस एशेज में अभी तक वॉर्नर को 5 बार आउट किया है। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरुआत से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ट्वीट करते हुए लिखा था- डेविड वॉर्नर ने ब्रॉड के साथ अपनी जंग शुरू कर दी है। जैसे ही वॉर्नर शून्य पर आउट हुए आईसीसी ने सीए के ट्वीट के जवाब में लिखा- यह (लड़ाई) भी अपने मुकाम तक पहुंची।