भारत 'ए' की तरफ से बल्लेबाजों ने 142 ओवरों में 5 विकेट पर 622 रनों का विशाल स्कोर बनाकर श्रीलंका 'ए' को चुनौती दी थी जिसके सामने पहली पारी में मेहमान टीम 232 रनों पर ही ढेर हो गई। दूसरी पारी में उसे फॉलोऑन झेलना पड़ा लेकिन मैच के तीसरे ही दिन टीम 52.3 ओवर में 185 रनों पर सिमटकर पारी से मैच गंवा बैठी।
भारतीय टीम के लिए चाहर ने लगातार दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 45 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट निकाले। उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे। जयंत यादव को 58 रनों पर 2, संदीप वारियर को 26 रनों और अक्षदीप राजपूत को 11 रनों पर 2-2 विकेट मिले।