पैट कमिंस ने भारत से मिली इस हार को बताया सबसे दुखदाई

WD Sports Desk

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (15:52 IST)
Pat Cummins on Border Gavaskar Trophy : आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि भारत के हाथों 2018-19 की टेस्ट श्रृंखला में मिली हार 2020-21 में उनकी कप्तानी में मिली हार से अधिक दुखदाई थी।
 
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था । कोहली और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उस जीत के सूत्रधार रहे थे।
 
वहीं 2020 . 21 में भारतीय टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीती । भारत ने 32 साल में पहली बार आस्ट्रेलिया को उसके गढ गाबा पर हराया।

कमिंस ने ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि 2018 . 19 की हार सबसे बुरी थी क्योंकि हम हर विभाग में कमतर साबित हुए थे । 2020 . 21 में तो हमने कड़ी चुनौती दी थी । भारत ने गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।’’
 
भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में एक बार फिर आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने जा रहे कमिंस ने कहा कि वह हरी भरी पिचों पर भारत का स्वागत करना चाहेंगे।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर मेरी चले तो मैं हरी भरी पिच बनवाना चाहूंगा लेकिन पिच की तैयारी में मेरी कोई भूमिका नहीं है। हमें इंतजार करना होगा।’
 
डेविड वॉर्नर ने संन्यास का फैसला वापिस लेने का प्रस्ताव रखा है लेकिन कमिंस ने संकेत दिया कि उनकी टीम आगे बढ चुकी है।
 
उन्होंने कहा,‘‘ डेव हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। हम बात करेंगे।’’
 
उन्होंने हालांकि आगे कहा ,‘‘ हम सभी डेवी (David Warner) से प्यार करते हैं लेकिन अब वह रिटायर हो चुका है। सॉरी।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी