7 विकेट लेकर सैंटनर ने रिकॉर्ड के साथ तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर

WD Sports Desk

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (12:57 IST)
INDvsNZ 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड ने स्पिन ऑलराउंडर गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और अपनी टीम को पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

स्पिन के मुफीद भारत की पहली 156 रनों पर सिमट गई और वह न्यूजीलैंड के 259 रनों से 103 रन पीछे हैं।  मिचेल सैंटनर के 7 विकेटों में से 2 सबसे महत्वपूर्ण विकेट भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत के रहे।

4 विकेट लेते साथ ही मिचेल सेंटनर ने अपना सबसे बेहतरीन टेस्ट रिकॉर्ड बना लिया था। लेकिन इसके बाद 3 विकेट उनको बोनस में मिले। वॉशिंगटन सुंदर की तरह यह दिन भी वह हमेशा याद रखने वाले हैं।

कल के एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलते हुए भारत को आज शुभमन गिल (30) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले बल्लेबाज विराट कोहली (एक) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। न्यूजीलैंड के स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारत ने यशस्वी जायसवाल (30), सरफराज खान (11) और ऋषभ पंत (18) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आर अश्विन (चार) रन बनाकर आउट हुये। भोजनकाल तक भारत ने सात 107 के स्कोर पर अपने सात विकेट गवां दिये थे।

लगातार गिरते विकेटों के बीच रवींद्र जडेजा ने 46 गेंदों पर (38) रनों की जूझारु पारी खेली। उनके आउट होने के बाद अगले बल्लेबाज आकाश दीप (छह) रन बनाकर आउट हुए। निचलेक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। भारतीय टीम 45.3 ओवर में 156 के स्कोर पर सिमट गई।

न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर 19.3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये। ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले। टिम साउथी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

भारत पहली पारी...

बल्लेबाज..........................................................रन
यशस्वी जायसवाल कैच मिचेल बोल्ड फिलिप्स.........30
रोहित शर्मा बोल्ड साउदी......................................00
शुभमन गिल पगबाधा सैंटनर.................................30
विराट कोहली बोल्ड सैंटनर...................................01
ऋषभ पंत बोल्ड फिलिप्स.....................................18
सरफराज खान कैच ओरूर्क बोल्ड सैंटनर.................11
रवींद्र जडेजा पगबाधा सैंटनर.................................38
रवि अश्विन पगबाधा सैंटनर..................................04
वॉशिंगटन सुंदर नाबाद.........................................18
आकाश दीप बोल्ड सैंटनर.....................................06
जसप्रीत बुमराह पगबाधा सैंटनर..............................00
अतिरिक्त .................शून्य

कुल 45.3 ओवर में 156 रन सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-1, 2-50, 3-56, 4-70, 5-83, 6-95, 7-103, 8-136, 9-142, 10-156

न्यूजीलैंड गेंदबाजी..

गेंदबाज.............ओवर..मेडन..रन..विकेट
टिम साउदी...........6.......1.....18....1
विलियम ओरूर्क....3.......2......5.....0
एजाज पटेल.........11.......1.....54....0
मिचेल सैंटनर....19.3.......1.....53....7
ग्लेन फिलिप्स.......6........0.....26.....2




वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी