बांगलादेश को 100 रनों से हराकर वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड

रविवार, 27 मार्च 2022 (13:21 IST)
वेलिंगटन:चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई जिसने बांग्लादेश को रविवार को सौ रन से हराया।

सोफिया डंकली के 72 गेंद में 67 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 234 रन बनाये । इसके बाद सोफी एक्सेलेटन ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये । बांग्लादेश की टीम 48वें ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।

इंग्लैंड ने अब लगातार चार मैच जीतकर टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत की भरपाई कर दी है।अनुभवी आन्या श्रुबसोले को रविवार को आराम दिया गया जिनकी जगह चार्ली डीन ने ली और 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये । फ्रेया डेविस ने 36 रन देकर दो विकेट लिये।

बांग्लादेश के लिये सिर्फ लता मंडल कुछ देर टिक सकी जिन्होंने 30 रन बनाये । वहीं सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना और शरमीन अख्तर ने 23 . 23 रन की पारी खेली।
Koo App
wins in the last matches & #TeamEngland are through to the ICC #CWC22 semi-final!  Can they go on to lift the ? #BANvENG #BANWvENGW - Star Sports India (@StarSportsIndia) 26 Mar 2022
इंग्लैंड के लिये डंकली के अलावा नेट स्किवेर ने 40, टैमी ब्यूमोंट ने 33 और एमी जोंस ने 31 विकेट लिये । बांग्लादेश की गेंदबाज सलमा खातून ने 46 रन देकर दो विकेट लिये।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी