1 रन से हारी बैंगलोर, दिल्ली ने पक्का किया प्लेऑफ का टिकट (Video)

WD Sports Desk

सोमवार, 11 मार्च 2024 (12:35 IST)
जेमिमा रॉड्रिग्स की 58 रनों की अर्धशतकीय पारी और ऐलिस कैप्सी के 48 रनों की पारी और उसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी तथा खिलाड़ियों के अंतिम ओवर में शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आज WIPL विमेंस प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से हरा दिया है।

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में उसने कप्तान स्मृति मंधाना पांच रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सोफी मोलिन्यू और एलिस पेरी ने पारी को संभाला। सोफी मोलिन्यू 33 रन बनाकर आउट हुई। एलिस पेरी ने 32 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। सोफी डिवाइन 35 रन बनाकर आउट हुई। जॉर्जिया वेयरहम 12रन बनाकर आउट हुई। ऋचा घोष की 29 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से खेली गई 51 रन पारी के बावजूद आखिरी गेंद पर रन ऑउट होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन ही बना सकी।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऐलिस कैप्सी, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी और मैरिजेन कप्प ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

A flurry of emotions
A fighting knock
A final-ball victory

Here's a roundup of the edge-of-the-seat #DCvRCB thriller from yesterday #TATAWPL pic.twitter.com/R3CGospDVt

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2024
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया है।अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। कप्तान मेग लानिंग और शेफाली वर्मा दिल्ली की अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट लिये 54 रन जोड़े। आशा सोभना ने शेफाली वर्मा 23 रन को आउट कर बेंगलुरु को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आठवें ओवर में मेग लानिंग 29 रन आउट होकर पवेलियन लौट गई। उन्हें श्रेयंका ने पगबाधा आउट किया। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 36 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये। जेमिमा को 18वें ओवर में श्रेयंका ने बोल्ड आउट किया। ऐलिस कैप्सी ने 32 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। जेस जॉनसन एक रन बनाकर आउट हुई। मैरिजेन कप्प 12 रन और राधा यादव एक रन बनाकर नाबाद रही। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया।रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु की ओर से श्रेयंका पाटिल ने चार विकेट लिये आशा सोभना को एक विकेट मिला।(एजेंसी)



After Mumbai Indians, @DelhiCapitals become the 2nd team to qualify for the #TATAWPL 2024 Playoffs! #DCvRCB pic.twitter.com/vV0f2aJdWV

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2024
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग के 17वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

दिल्ली कैपिटल्स महिला बल्लेबाजी...

बल्लेबाज..........................................................रन
मेग लानिंग पगबाधा श्रेयंका...................................29
शेफाली वर्मा कैच मोलिन्यू बोल्ड आशा....................23
जेमिमा रॉड्रिग्स बोल्ड श्रेयंका.................................58
ऐलिस कैप्सी बोल्ड श्रेयंका....................................48
मैरिजेन कप्प नाबाद............................................12
जेस जॉनसन स्टंप ऋचा बोल्ड श्रेयंका....................01
राधा यादव नाबाद..............................................01
अतिरिक्त..................................................9 रन

कुल 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन

विकेट पतन: 1-54, 2-60, 3-157, 4-176, 5-179

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला गेंदबाजी..

गेंदबाज...............................ओवर...मेडन...रन...विकेट
रेणुका सिंह.............................3.......0.....21......0
श्रद्दा पोखरकर.........................3........0.....26.....0
सोफी मोलिन्यू.........................4........0......45.....0
सोभना आशा...........................4........0......29.....1
श्रेयंका पाटिल..........................4........0......26.....4
जॉर्जिया वेयरहम.......................2........0......23.....0

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला बल्लेबाजी...

बल्लेबाज.............................................................रन
स्मृति मंधाना पगबाधा कैप्सी.....................................05
सोफी मोलिन्यू कैच जेमिमा बोल्ड अरुंधति...................33
एलिस पेरी रन आउट (शिखा/तानिया).......................49
सोफी डिवाइन कैच अरुंधति बोल्ड कप्प......................26
ऋचा घोष रन आउट (शफ़ाली/जॉनासन)...................51
जॉर्जिया वेयरहम कैच राधा बोल्ड शिखा......................12
दिशा कसाट रन आउट (अरुंधति/जॉनासन)................00
श्रेयंका पाटिल नाबाद..............................................00
अतिरिक्त ....................................................4 रन

कुल 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन

विकेट पतन: 1-9, 2-89, 3-93, 4-142, 5-165, 6-172, 7-180

दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी...
गेंदबाज...............................ओवर...मेडन...रन...विकेट
मैरिजेन कप्प..........................4.........0.....30......1
ऐलिस कैप्सी..........................1.........0......5.......1
शिखा पांडे.............................4.........0.....34......1
जेस जॉनसन..........................3.........0.....39......0
राधा यादव.............................4........0......36......0
अरुंधति रेड्डी............................3........0......24......1
टिटास साधु.............................1.........0......12.....0

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी