रहाणे ने 156 गेंदों पर नाबाद 144 रन में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने पूरे 50 ओवर तक अपनी टीम की पारी को अपने कन्धों पर संभाले रखा। रहाणे ने लिस्ट ए का अपना 10वां शतक बनाया। 20 वर्षीय किशन ने भी अपने कप्तान के साथ कदमताल करते हुए मात्र 87 गेंदों पर 114 रन में 11 चौके और छह छक्के उड़ाए। किशन अपना तीसरा शतक बनाने के बाद टीम के 210 के स्कोर पर आउट हुए।