परेरा ने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष जताने के साथ कतर जैसी मजबूत टीम को नियंत्रित करने पर उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा, मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने मैच में इतने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने खुद पर भरोसा जताया और उसी के हिसाब से खेला भी। हमारे खिलाड़ियों ने गेंद को लंबे समय तक अपने कब्जे में रखा।
राष्ट्रीय कोच ने कहा कि खिलाड़ियों ने कतर जैसी टीम के खिलाफ जिस तरह मौके बनाए वे काबिलेतारीफ हैं और साथ ही युवाओं ने हाथ आए मौकों का फायदा उठाया। उन्होंने कहा, हमने कतर की तुलना में अधिक मौके बनाए, हालांकि उन्होंने एक ही मौका बनाया और उसे भुना भी लिया। हमने पहले हाफ में ही पांच मौके बनाए और दूसरे हाफ में भी कुछ मौके बनाए। हमारे बॉक्स में हमारा रक्षात्मक खेल भी काफी अच्छा रहा।
परेरा ने हालांकि माना कि भारतीय टीम को अपने मौकों को भुनाने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, हमें विपक्षियों के सामने संयम से खेलना होगा। मौजूदा समय में हमें स्कोर करना होगा क्योंकि बचाव तो पूरे 90 मिनट तक करना जरूरी है। हमने जो मौके बनाए उनमें से कई में तो हम गोल के बहुत करीब पहुंचे और यदि हम उसमें सफल होते तो परिणाम काफी अलग होता।