Dhanashree Verma Instagram Story : जहां युवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहों को दिन ब दिन बल मिलता जा रहा है, वहीँ धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमे उन्होंने तलाक की खबरों को आधारहीन बताया है और कहा है कि मेरे चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है। जबसे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री के तलाक की खबरें फैलना चालू हुईं हैं, तबसे यह पहली बार है जब धनश्री ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी हो। धनश्री से पहले युजवेंद्र 2 बार क्रिप्टिक स्टोरी पोस्ट कर चुके हैं।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बीते कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे। आधारहीन खबरें, बिना फैक्ट चेक वाली न्यूज और अनजान ट्रोल्स द्वारा मेरा चरित्र हनन किया गया। नफरत फैलाने की कोशिश की गई। मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों की मेहनत की है। मेरी खामोशी को कमजोरी नहीं बल्कि ताकत समझा जाए। सोशल मीडिया पर आसानी से नकारात्मकता फैलाई जा सकती है। मगर दूसरों को साथ में लेकर आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए। मैंने अपने सच के साथ अडिग रहकर आगे बढ़ने का फैसला किया है। सच्चाई को किसी सबूत की जरूरत नहीं होती।'
युजवेंद्र चहल ने अपने 'Cryptic Post' में क्या लिखा था?
Yuzvendra Chahal ने Socrates का एक Quote पोस्ट किया जिसमे लिखा था खामोशी एक संगीत है, उनके लिए जो दुनिया के शोर के परे इसे सुन सकते हैं (Silence is a profound melody, for those who can hear it above all the noise)
Yuzvendra Chahal Instagram Story
माना जा रहा है कि इस क्रिप्टिक स्टोरी के द्वारा वे यह कहना चाहते है कि अभी जो कुछ भी हो रहा है, वे उसे शांति से डील करना चाहते हैं।
युजवेंद्र चहल ने इससे पहले 4 जनवरी को इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और मैसेज शेयर किया था। उन्होंने लिखा था , 'कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है। आप अपनी यात्रा जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं। आप जानते हैं कि आप यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है। आप सीना तान कर खड़े हैं। आपने अपने माता-पिता को गौरवान्वित करने के लिए अपने पसीने से काम किया है। हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तान कर खड़े रहो।'
बता दें इन दोनों के तलाक की अफवाहों को और भी हवा जब मिली तब धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया, चहल के धनश्री के साथ अपने सारे फोटो डिलीट करने के बाद यह खबर जंगल की आग की तरह फेल गई कि दोनों के बीच तलाक होने वाला है।
धनश्री वर्मा एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं उन्होंने झलक दिखला जा-11 शो में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था और बताया था कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए कांटेक्ट किया था और उसके बाद उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।
युजवेंद्र चहल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने आखिरी वनडे जनवरी 2023 और आखिरी टी20 अगस्त 2023 में खेला था। हालही में हुई आईपीएल नीलामी में चहल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।