धोनी और ब्रावो से सीखना चाहता हूं: वुड

शुक्रवार, 2 मार्च 2018 (16:22 IST)
चेन्नई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शुक्रवार को कहा वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और वेस्टडंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की तरह सोच विकसित कर अगले महीने से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ‘मैच विजेता’ बनना चाहते है।
 
चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट पर पोस्ट खबर में वुड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दबाव की परिस्थितियों का सामना और दिग्गजों के दिमाग का अध्ययन कर सीखा जा सकता है। कप्तान के रूप में धोनी से मुझे मार्ग दर्शन मिलेगा और ब्रावो के साथ से मैं धीमी गेंद फेंकने की कला सीखना चाहूंगा।’ 
 
वुड ने कहा कि आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना उनके लिए बेहद गर्व की बात है। आईपीएल में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है, इसके साथ ही मैं इसकी सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक का प्रतिनिधित्व करूंगा! कौन ऐसा नहीं चाहेगा? मैं बहुत भाग्यशाली हूं और उम्मीद है कि अपनी टीम का ‘मैच विजेता’ बनूंगा।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी