पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को आईसीसी ने इस दशक के खेल भावना पुरस्कार के लिए चुना है। धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट के दौरान शानदार खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए विवादास्पद तरीके से रन आउट हुए इयॉन बेल को बल्लेबाजी के लिए वापस बुलाने का फैसला लेकर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया था। धोनी को आईसीसी ने दशक की वनडे और टी-20 टीमों का कप्तान भी बनाया है।
धोनी ने बेल को वापस बुला लिया जो उस समय रन आउट हुए थे जब उन्होंने गेंद को सीमारेखा के पास जानकर क्रीज छोड़ दी थी। दूसरे क्रिकेट टेस्ट में विवादित ढंग से रन आउट हुए इयान बेल को वापस बुलाने के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैसले को ब्रिटिश मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने उदार लेकिन अतार्किक कदम बताया था।