डीआरआई ने शुक्रवार को जारी किए अपने बयान में कहा, क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को मुंबई हवाई अड्डे पर रोका गया था और उनके पास से महंगी घड़ियां मिली थीं। डीआरआई मानकों और गैर-आवर्ती प्रकार के लिए ये छोटा मामला था। ऐसे में सामान्य प्रचलन के अनुसार मामले को हवाई अड्डे के कस्टम विभाग को सौंप दिया गया था।
क्रुणाल के पास से कुछ कीमती समान मिले हैं, जिसमें महंगी घड़ियां शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसे डीआरआई ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क इकाई को सौंप दिया और क्रुणाल को जाने दिया।