BCCI मुखिया सौरव गांगुली का बड़ा बयान, रोहित शर्मा सिर्फ 70 फीसदी फिट

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (18:13 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुखिया सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma अभी सिर्फ 70 फीसदी ही फिट है। गांगुली का बयान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल के तीन दिन बाद आया है।

आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 68 रन बनाकर और अपनी टीम को 5वीं बार आईपीएल का चैम्यियन बनवाने में अहम किरदार अदा किया था।
 
रोहित को गत 18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक रन लेते समय बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी। वह इसके बाद मुंबई के अगले 4 मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन वह आखिरी लीग मैच, पहला क्वालीफायर और फाइनल में खेले। फाइनल में उन्होंने अपनी टीम की तरफ से मैच विजयी पारी खेली थी।
 
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान किया था तो रोहित को अनफिट बताते हुए किसी भी टीम में शामिल नहीं किया था। इसे लेकर काफी आलोचना हुई थी क्योंकि रोहित अभ्यास कर रहे थे।

रोहित ने फिर मुंबई के आखिरी तीन मैच खेले जिसमें क्वालीफायर और फाइनल शामिल थे। चयनकर्ताओं ने आईपीएल फाइनल से एक दिन पहले रोहित से विचार-विमर्श करने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज से विश्राम दिया ताकि वह अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर सकें। 
 
रोहित को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार टेस्टों की भारतीय टीम में शामिल कर लिया। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवम्बर से शुरू होगा और 19 जनवरी तक चलेगा।
 
रोहित भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए हैं और स्वदेश लौट आए हैं। रोहित की फिटनेस को लेकर गांगुली ने 'द वीक' से कहा कि रोहित 70 फ़ीसदी ही फिट हैं, इसी कारण उन्हें वनडे और टी-20 के लिए नहीं चुना गया लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रोहित के आईपीएल में बाद में खेलने पर गांगुली ने कहा कि इस बारे में रोहित ही बेहतर बता सकते हैं।
 
रोहित अब बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे और जब वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे तो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे जहां सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसम्बर से खेला जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी