साल बदला हाल नहीं, पुजारा और रहाणे फिर हुए पिच पर फ्लॉप

सोमवार, 3 जनवरी 2022 (16:11 IST)
जोहन्सबर्ग:चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म इस साल की शुरुआत में भी जारी है। पुजारा और रहाणे लंबे अर्से से बुरे फॉर्म से जूझ रहे थे, फैंस को यह आशा थी कि नए साल में दोनों एक नए अंदाज में दिखेंगे लेकिन दोनों का पुराना फॉर्म बदस्तूर जारी रहा।

पिछले टेस्ट में प्रभावहीन दिखे वियान मुल्डर की जगह टीम में शामिल हुए डुएन ऑलिवियर को इन दोनों का विकेट लेने के लिए सिर्फ 2 गेंदे लगी। 33 गेंदो में 3 रन बना चुके चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया और इसके बाद अजिंक्य रहाणे को खाता भी नहीं खोलने दिया।

इन दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी लचर रहा है। नजर डाल लेते हैं पुजारा और रहाणे के कुछ अहम आंकड़ों पर

3 साल पहले पुजारा ने लगाया था शतक

2020 की शुरुआत से चेतेश्वर पुजारा का औसत 25.52 है और इस दौरान उन्होंने केवल 7 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में उन्होंने कई अहम पारियां ज़रूर खेली लेकिन पूरी तरह अपनी लय प्राप्त नहीं कर पाए। इसी के कारण इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज़ 36.1 का रहा है।

कानपुर टेस्ट में उन्होंने क्रमशः 26 और 22 रन बनाए। मुंबई टेस्ट की पहली पारी में वह 0 पर बोल्ड हो गए थे। दूसरी पारी में ऐसा लगा था कि वह अपना फॉर्म वापस पा लेंगे लेकिन 47 रनों पर वह पवैलियन चलते बने। सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में तो वह गोल्डन डक पर आउट हो गए। वहीं दूसरी पारी में महज 16 रन बना पाए।

2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से पुजारा के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है, दूसरे शब्दों में उनके बल्ले से 3 साल से शतक नहीं आया है। कभी विेदेशी पिचों पर भारत के संकटमोचन कहलाने वाले चेतेश्वर पुजारा घरेलू पिच पर भी रन नहीं बटोर पाए। इस दौरान उन्होंने 19 टेस्ट खेले जिसमें 868 रन बनाए।

अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी के कारण खोई उप कप्तानी

अजिंक्य रहाणे ने तो अपनी बल्लेबाजी के कारण अपनी उपक्प्तानी खो दी। रहाणे की अगुवाई में ही भारत की युवा ब्रिगेड पिछले साल 2-1 से सीरीज जीती थी। लेकिन उनके बुरे फॉर्म के कारण उनसे उपकप्तानी छीन ली गई।

अब तक खेले 80 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे 39 की औसत के साथ में 12 शतक और 24 अर्धशतकों की मदद से 4863 रन बना चुके हैं।

हाल ही में अजिंक्य रहाणे अपने खराब फॉर्म के कारण चर्चा में रहे हैं। अजिंक्या रहाणे का पिछले 16 टेस्ट मैचों में औसत सिर्फ़ 25  का रहा है। इसमें एक शतक भी शामिल है। उनका करियर औसत अब 40 से भी कम हो गया है। घर पर उनका औसत सिर्फ़ 35.73 है, जो पिछले पांच सालों में और कम होकर सिर्फ़ 30.08 रह गया है।

उन्हें टेस्ट शतक लगाए करीब 1 साल हो गया है।आखिरी बार उन्होंने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के मलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाया था।आज 10वीं बार शून्य पर आउट होने वाले अजिंक्य रहाणे के बल्ले को पिछली 24 पारियों से शतक का इंतजार है।

ट्विटर पर दोनों ही बल्लेबाज हुए ट्रोल

यही कारण रहा कि भारतीय मध्यक्रम के यह दोनों बल्लेबाज लगातार एक साथ ट्रोल होते हैं और आज भी यही कहानी दोहराई गई।

During the 3rd wave... https://t.co/ZvzG8WXUbD

— Trendulkar (@Trendulkar) January 3, 2022

‘Ab gaya tab gaya’ type feeling of late before every ball Pujara and Rahane face.. Unfortunate really  #INDvSA

— Mehran मेहरान (@mehranzaidi) January 3, 2022

Rahane not dropped bcoz he makes Pujara's form look good.

Pujara not dropped bcoz he makes Rahane's form look good.

Both Pujara and Rahane not dropped bcoz they make Kohli's form look good.

— Sumit (@_RKSumit) January 3, 2022

I think Pujara & Rahane have become Purane.

— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) January 3, 2022

Can some one tell me the scores of Pujara and Rahane in their last 10 innings?

I want to justify myself, why are they selected over players like Iyer and Vihari #INDvsSA #INDvSA

— Roopesh Tiwari (@roopeshtiwari7) January 3, 2022


दूसरे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में भारत ने खोए 3 विकेट

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को खराब शुरुआत करते हुए लंच तक तीन विकेट गंवा कर 53 रन बनाए।

चोटिल विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी सभांल रहे लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए 74 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 17 रन बनाए, जबकि हनुमा विहारी 12 गेंदों पर चार रन पर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम में दबाव में दिखाी और परिणामस्वरूप शीर्ष के तीन बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे के विकेट गंवा दिए।

राहुल और मयंक ने शुरुआत में अच्छे शॉट दिखाए। 14 ओवर में 36 रन पर भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा, लेकिन युवा तेज गेंदबाज मार्काे जेनसन ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर ही मयंक को अपना शिकार बनाया और अहम साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद डुआने ओलिवियर ने पुजारा और रहाणे को आउट करके भारत को लगातार दो झटके दिए। मयंक पांच चौकों की मदद से 37 गेंदों पर 26, पुजारा 33 गेंदों पर तीन और रहाणे बिना खाता खोले आउट हुए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी