मुर्तजा ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों को फक्र होना चाहिए। मुझे लगता है हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत है। जब भी हम ऐसे टूर्नामेंटों में खेलते है तो किसी स्तर पर संघर्ष करते है। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे अच्छे स्कोर में नहीं बदल सके। मैच हमारे नियंत्रण में था, लेकिन मौके को भुना नहीं सके।’
मुर्तजा ने गेंदबाजी विभाग की तारीफ की लेकिन कहा कि बीच के ओवरों में अगर स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की होती तो मैच का नतीजा कुछ और होता। उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे ऑफ स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की होती तो स्थिति कुछ और होती।’
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ मैचों में खराब शुरुआत के बाद भी हम 240-250 का स्कोर कर लेते थे। मुझे लगता है गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की। हमें उन पर गर्व है लेकिन अब आगे बढ़ना होगा। शाकिब (अल हसन) और तमिम (इकबाल) का ना होना हमारे लिए झटका था, लेकिन मुझे लगता है खिलाड़ियों ने शानदार काम किया।’