अभिमन्यु ईश्वरन का फ्लॉप शो जारी, इंग्लैंड लायंस बड़ी जीत की ओर

WD Sports Desk
शनिवार, 20 जनवरी 2024 (14:01 IST)
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का संभावित रूप से करियर बदलने वाले मुकाबलों में विफलता का दौर जारी रहा जिससे इंग्लैंड ‘ए’ की टीम शुक्रवार को यहां पहले अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद India 'A' पर बड़ी जीत से छह विकेट दूर है।
 
भारत ‘ए’ ने 490 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप तक चार विकेट 159 रन पर गंवा दिये थे।
 
अंतिम दिन भारतीय टीम को जीत दर्ज करने के लिए 331 रन की जरूरत होगी और उसके पास केवल दो मजबूत बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और विकेटकीपर कोना भरत बचे हैं। सलामी बल्लेबाज सुदर्शन 53 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि भरत अभी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
<

Abhimanyu Easwaran made 4 and 0 against England Lions in the unofficial test at home and some were crying Injustice when he wasn't picked for the Centurion test 

— Rohan (@rhoehan11) January 20, 2024 >
सरफराज खान (67 गेंद में 55 रन) अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।
 
इससे पहले इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाजों ने स्पिनर मानव सुतार और पुलकित नारंग के खिलाफ तेजी से रन बनाकर 29 ओवर में छह विकेट पर 163 रन पर दूसरी पारी घोषित की।
 
पहली पारी में 154 रन से शानदार शतक जड़ने वाले कीटन जेनिंग्स ने दूसरी पारी में 65 गेंद में 64 रन बनाये। उन्होंने जेम्स रियू के साथ 95 रन की भागीदारी निभायी। रियू 61 गेंद में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
 
दिन की शुरूआत में भारतीय टीम 227 रन पर सिमट गयी थी जिसमें रजत पाटीदार ने 151 रन बनाये।
 
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ‘ए’ टीम के कप्तान ईश्वरन ने तेज गेंदबाज मैथ्यू पोट्स की गेंद पर बल्ला छुआ दिया और स्टंप के पीछे विकेटकीपर ओली रॉबिन्सन ने उन्हें कैच आउट किया।
 
ईश्वरन ऑफ स्टंप के ऊपर जाती गेंद के प्रति असहज हो जाते हैं जो जगजाहिर है। वह लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में चल रहे हैं लेकिन बड़े मौके पर उनकी विफलता ही उनके लिए सबसे बड़ी बाधा रही है।