लंदन। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने कहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए। वर्ष 2009 में श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा किया था। उस वक्त श्रीलंकाई टीम की बस पर लाहौर में आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें छह श्रीलंकाई खिलाड़ी तथा छह पुलिसकर्मी सहित 8 पाकिस्तानी घायल हुए थे।
संगकारा ने स्काई स्पोटर्स क्रिकेट से कहा, 'सुरक्षा मुद्दों के हिसाब से देखें तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि एशियाई टीमें वहां जा रही हैं या दुनिया की अन्य छोटी टीमें जा रही हैं। मेरे ख्याल से यह जरुरी है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें सुरक्षा पर चर्चा करने के बाद पाकिस्तान का दौरा करें।'
पिछले वर्ष दिसंबर में पाकिस्तान ने 2009 के बाद घरेलू जमीन पर पहली बार कोई सीरीज खेली। दिसंबर में कराची में उसने श्रीलंका की मेजबानी की थी जबकि बांग्लादेश ने फरवरी में रावलपिंडी में एक टेस्ट मैच खेला था। बांग्लादेश को तीन चरणों में दौरा करना था लेकिन अंतिम दौरे को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था।
श्रीलंका के लिए 28000 से ज्यादा रन बनाने वाले संगकारा ने इस बात पर सहमति जताई कि पाकिस्तान में फिलहाल कोई बड़ा दौरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से पाकिस्तान में फिलहाल बड़ा दौरा नहीं किया जा सकता। हां, चरणबद्ध दौरे किए जा सकते हैं। आप पहले दो टेस्ट मैच खेलें और फिर बाद में तीन वनडे मुकाबले के लिए यहां आएं।'
संगकारा ने कहा, 'लम्बे दौरे के लिए यह बिल्कुल सही समय नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि सही संवाद के माध्यम से अच्छा क्रिकेट हो सकता है और पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो सकती है।' उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2023-31 के लिए वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए देशों को आमंत्रण देने के बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंटों की मेजबानी की इच्छा जाहिर की थी। (वार्ता)