ENGvsPAK हैरी ब्रूक ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को रिकार्ड तिहरा शतक जड़ दिया है।34 साल में पहली बार इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। इसी के साथ वहटेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका छठवीं टेस्ट पारी में चौथा शतक है।
भोजनकाल के बाद हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 143.3 ओवर में सैम अयूब की गेंद पर चौका लगाकर ब्रूक ने अपना तिहरा शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के साथ ही उन्होंने आसमान की ओर देखते हुए, ड्रेसिंग रूम में बैट उठाने के बाद अपनी दिवंगत दादी पॉलीन को सलाम किया। 147 वें ओवर तक हैरी ब्रूक अपनी नाबाद 317 रनों की पारी में 29 चौके और तीन छक्के लगाये है। उन्हें 148वें ओवर में सैम अयूब ने आउट किया।
इससे पहले हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक 239 गेंदों पर पूरा किया।इंग्लैंड ने 148वें ओवर में सात विकेट पर 823 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। क्रिस वोक्स (17) और बाइडन कार्स (दो) रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और नसीम शाह ने दो-दो विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी, आमेर जमाल, आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
A mammoth innings
Brooky is welcomed back after his sensational triple hundred
ब्रूक का तिहरा और रूट का दोहरा शतक, इंग्लैंड ने 823 पर की पारी घोषित
हैरी ब्रूक (317) और जो रूट (नाबाद 262) रिकार्ड बेहतरीन पारियों की बदौलत इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को सात विकेट पर 823 रन पारी घोषित कर दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड ने आज सुबह कल के तीन विकेट पर 492 के स्कोर से आगे शुरु किया। इंग्लैंड चौथे दिन के पहले सेशन में तीन विकेट खोकर 607 रन बनाये और इस दौरान जो रूट ने अपना दोहरा शतक पूरा किया पहले सत्र के बाद जो रूट (नाबाद 232) तथा हैरी ब्रूक 195 रनों पर नाबाद रहे। रूट ने इस बीच अब से करीब 62 साल पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। यह जो रूट द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर है। पाकिस्तान में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज की दूसरा दोहरा शतक है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले वर्ष 1962 में कराची में खेले गये मैच में टेड डेक्सटर ने पाकिस्तान के खिलाफ 205 रन ठोके थे।