एक समय पर हालांकि इंग्लैंड के 4 विकेट 78 रन पर गिर गए थे लेकिन सैम बिलिंग्स ने 54 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने इयोन मोर्गन के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी की। इंग्लैंड ने 22.1 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया। इस श्रृंखला के जरिए आईसीसी क्रिकेट विश्व सुपरलीग का भी आगाज हो गया, जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है।
आयरलैंड के लिए कुर्टिस कैंफर ने 118 गेंद में 4 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। आयरलैंड ने 5 विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कैंफर ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विले ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाया। उन्होंने जेरेथ डेलानी और लोरकान टकर को लगातार 2 गेंदों में आउट किया लेकिन कैंफर ने उनकी हैट्रिक नहीं होने दी। (भाषा)