साउथम्पटन। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण चार महीने से बंद पड़े क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड और वेस्टइंडडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ हो चुकी है। अब इंग्लैंड वनडे में भी उतरने जा रहा है, वह भी नए नियम के साथ।विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार को होने वाले पहले वनडे से 'क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग' की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जाएगी।
ऑलराउंडर मोइन अली की सीरीज में उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है। सीरीज के तीनों मैच साउथम्पटन में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। तीनों मैच दिन-रात्रि के होंगे। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, मार्क वुड और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर नहीं खेलेंगे, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद विश्राम दिया गया है।
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करेन , लियाम डॉसन , जो डेनली, साकिब महमूद , आदिल राशिद, जैसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस, डेविड विली। रिजर्व: रिचर्ड ग्लीसन, लुइस ग्रेगरी, लियाम एल।
आयरलैंड टीम : एंड्र्यू बालबिर्नी, पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, विलियम पोर्टरफील्ड, हैरी टेक्टर, केविन ओ ब्रायन, लोर्कन टकर, मार्क एडेयर, एंडी मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, बोयड रैनकिन।