INDvsENG दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की अंडर 19 टीम ने भारत की अंडर 19 टीम को 1 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सशक्त मध्यक्रम बल्लेबाजी की मदद से भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 49 ओवर में 290 रन बनाए थे।
हालांकि इंग्लैंड ने अपने कप्तान और विकेटकीपर थॉमस रियू के आतिशी शतक के कारण यह मैच 1 विकेट रहते जीत लिया। इंग्लैंड की ओर से एएम फ्रेंच ने 4 विकेट लिए और किसी भी बल्लेबाज को अर्धशतक नहीं बनाने दिया। बावजूद इसके भारतीय टीम लगभग 300 रनों का आंकड़ा छू गई।
What a performance by England U19s!! Winning by one wicket v India with 3 balls spare! Amazing effort! Tom Rew 131 the pick! pic.twitter.com/F6RrtC9oPb
वहीं इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर को छोड़ दे तो कोई भी उनके स्कोर के आस पास नहीं रहा। सिर्फ पूर्व ऑलराउंडर के बेटे एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ कही 39 रन बना सके। भारत की ओर से आर एम अम्बरीश ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
रियू ने सिर्फ 73 गेंदों में शतक पूरा किया और 2012 में बेन फॉक्स द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए गए 79 गेंदों के सबसे तेज अंडर-19 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। रियू ने अपनी 89 गेंदों की पारी में 16 चौके और छह लंबे छक्के जड़े।
टीम के कप्तान रियू ने रॉकी फ्लिंटॉफ (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 21 ओवरों में 123 रनों की साझेदारी की। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए सात रन चाहिए थे और टीम के नौ विकेट गिर चुके थे। लेकिन सेब मॉर्गन ने दबाव में शानदार चौका लगाकर तीन गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिला दी और पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।
इंडिया अंडर-19 की तरफ़ से आरएस अमब्रिश सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 80 रन देकर चार विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में पारी की पहली वैध गेंद पर ही पहला झटका लगा, जब वह फ्रेंच की गेंद पर गोल्डन डक पर बोल्ड हुए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (45) और विहान मल्होत्रा (49) ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि इंडिया अंडर-19 को एक तेज शुरुआत दिलाई।
पारी के अंत में राहुल कुमार और कनिष्क चौहान ने छठे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर पारी को फिर से गति देने की कोशिश की, लेकिन अंत में फ्रेंच ने आखिरी तीन विकेट लेकर भारत की पारी को 300 से पहले ही समेट दिया।
गेंदबाज़ी में एलेक्स फ्रेंच ने 71 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि एलेक्स ग्रीन और जैक होम ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे भारत की पारी 49 ओवर में 290 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के सभी तेज गेंदबाज़ों ने काफी वाइड गेंदें फेंकी, जिससे भारत को 26 अतिरिक्त रन भी मिले।