Stuart Broad on Virat Kohli's absense in IND vs ENG Test Series : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का Test Series में नहीं होना इस श्रृंखला और खेल के लिए अच्छा नहीं है लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के पास भारत को हराने का सुनहरा मौका है।
Virat Kohli निजी कारणों से सीरीज से बाहर हैं, भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1 - 1 से बराबरी कर ली है।
ब्रॉड ने यहां भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा , विराट किसी भी स्पर्धा को अपने जनून, आक्रामकता और बेहतरीन खेल से शानदार बना देते हैं। दर्शक उनका खेल देखने को आतुर रहते हैं। लेकिन निजी मसले हमेशा क्रिकेट से जुड़े मसलों से बड़े होते हैं।
उनका मानना है कि विराट की गैर मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिव अपनी उपयोगिता साबित करने का सुनहरा मौका होगी।
इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट में 604 विकेट ले चुके इस गेंदबाज ने कहा ,जब महान खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो युवाओं के लिए भी यह खुद को साबित करने का मौका होता है। हमने पिछले टेस्ट में देखा कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कैसे दोहरा शतक जड़ा। अगले तीन मैचों में कोई और खिलाड़ी भारत के लिए चमकेगा और हो सकता है कि वह इस लायक हो जाए कि जब विराट खेल को अलविदा कहें तो उनकी जगह ले सके।
ब्रॉड का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच यह सबसे प्रतिस्पर्धी श्रृखलाओं में से है और अगले तीन टेस्ट में इंग्लैंड के पास अच्छा मौका है।
उन्होंने कहा ,विराट के नहीं होने से बहुत कुछ बाकी खिलाड़ियों की फिटनेस पर निर्भर करेगा। विराट और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों खासकर जिम्मी एंडरसन (James Anderson) के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी मशहूर रही है। यह क्रिकेट और इस श्रृंखला के लिए शर्मनाक है कि विराट नहीं खेल रहे हैं ।
उन्होंने कहा , भारत ने पिछला टेस्ट जीता लेकिन इंग्लैंड की बैजबॉल (Bazball) शैली भारत में प्रभावी रही है। भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस और मौका भुनाने की इंग्लैंड की क्षमता पर अगले तीन मैच निर्भर करेंगे ।
उन्होंने नई गेंद के अपने साथी रहे जिम्मी एंडरसन के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा ,हमने दूसरे टेस्ट में देखा कि तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम रही है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत को मैच जिताया और जिम्मी ने उम्दा गेंदबाजी की। सभी को लगा था कि पिच स्पिन लेगी लेकिन तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली, शायद सुबह की नमी की वजह से।
उन्हें नहीं लगता कि T20 Cricket के इस दौर में वह और एंडरसन तेज गेदंबाजी में आखिरी महान टेस्ट जोड़ी थी।
उन्होंने कहा , मुझे नहीं लगता कि हमारी जोड़ी आखिरी थी लेकिन हम दोनों के लंबे कैरियर की वजह से हमने मिलकर जितने विकेट लिए हैं, उससे आगे निकलना मुश्किल होगा। लेकिन मेरा मानना है कि फिर से क्रिकेट को ऐसी कोई शानदार जोड़ी अगले कुछ साल में जरूरी मिलेगी। जसप्रीत बंमराह टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही परिपक्व गेंदबाज हैं।
Stuart Broad said - "It's a shame for the series that Virat Kohli will be missing this Series". (TOI) pic.twitter.com/DrvEZmc3DT
ब्रॉड ने कहा , मैं तेज गेंदबाजी की जोड़ियों को देखकर बड़ा हुआ हूं। कर्टनी वॉल्श और कर्टले एम्बरोज हो , वकार युनूस और वसीम अकरम या डेरेन गाफ और एंडी कैडिक हो । ऐसी ही एक जोड़ी जल्दी ही निकलेगी ।
उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए ऐसी विंडो बन सकती है जिसमें सभी देश एक समय पर टेस्ट खेलें।
उन्होंने कहा ,टेस्ट क्रिकेट की बात ही अलग है। हैदराबाद में भारत और इंग्लैड के बीच पहला टेस्ट हो या गाबा पर वेस्टइंडीज की आस्ट्रेलिया पर जीत । दोनों शानदार मैच थे । मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट के दौर में टेस्ट क्रिकेट के लिये विंडो बन सकती है जब सभी टीमें एक समय पर खेलें। बच्चे इस पर बात करें और हाइलाइट देखें ।
अपने कैरियर में IPL नहीं खेल सके ब्रॉड बतौर कमेंटेटर पहली बार लीग के दौरान यहां होंगे। उन्होंने कहा , हर क्रिकेटर Wankhede Stadium पर Mumbai Indians को खेलते देखना चाहता है और मेरे लिए भी यह पहला अनुभव होगा जब मीडिया काम के सिलसिले में आईपीएल के दौरान मैं भारत में रहूंगा। (भाषा)