आबिद अली अर्धशतक लगाने के बाद आउट : चाय के समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट खोकर 85 रन था। चाय के बाद आबिद अली अर्धशतक (60) लगाने के बाद सैम कुरेन के शिकार बने। आबिद अली को स्लिप में 2 बार जीवनदान मिले। पहले डोम सिबले ने तीसरे स्लिप में उनका कैच छोड़ा, जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। इसके बाद दूसरी स्लिप में रोरी बर्न्स ने 21 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान दिया।पाकिस्तान का तीसरा विकेट 37.4 ओवर में 102 रन के कुल स्कोर पर गिरा।